रायगढ़@ विधायक निवास में सुरक्षा दे रहे जवान को बेरहमी से पीटा

Share

रायगढ़,05 जनवरी 2025 (ए)। खरसिया विधायक की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीएएफ के जवान के साथ मारपीट करने की घटना घटित हुई है। विधायक बंगला के सामने गाली गलौज करने से मना करने पर 3 युवकों ने सीएएफ जवान को लात-घूसों से मारा है। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के ग्राम कोडीकला का रहने वाला विमलेश कुमार 32 साल सीएएफ 8-बीएन बटालियन डी कंपनी पुलिस लाईन उर्दना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। विमलेश कुमार को करीब डेढ़ माह से खरसिया विधायक उमेश पटेल के गृह निवास नंदेली में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है। शुक्रवार की रात 12 बजे से 3 बजे तक विमलेश संत्री ड्यूटी पर तैनात था।
तभी रात करीब साढ़े 12 बजे गांव के तालाब की ओर से शिवा यादव, शनि यादव एवं भुरू केशरवानी आए और विधायक बंगला के सामने जोर-जोर से गाली गलौज कर रहे थे।
तब विमलेश ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया, तो शिवा यादव, शनि यादव व भुरू ने विमलेश के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात घूसों से उसकी जमकर पीटाई कर दी।इससे विमलेश के पीट व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पहुंची। घटना के बाद विमलेश ने मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)- बीएनएस, 121- बीएनएस,, 132- बीएनएस,, 221- बीएनएस,, 296(बी)-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस 351(2)-बीएनके तहत अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply