बलौदाबाजार,05 जनवरी 2025 (ए)। गोंडा पुलिया के पास एक पेट्रोल-डीजल टैंकर के ट्रेलर से टकराने के बाद आग लगने से ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। हादसे में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का आंकलन किया गया है। पलारी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। रायपुर से जांजगीर-चांपा की ओर जा रहे पेट्रोल-डीजल से भरे ईंधन टैंकर ने सडक़ पर बिना संकेतक खड़े खराब ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैंकर चालक छेदी पटेल (58 वर्ष) और हेल्पर कान्हा वैष्णव (22 वर्ष) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। टैंकर में करीब 20,000 लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …