अम्बिकापुर,05 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर. शहर के जेल रोड स्थित गुरुद्वारा के पास से रविवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। युवती ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सोनामती ग्राम बेलकछ थाना रमकोला की रहने वाली है। वह अंबिकापुर स्थित गंगापुर में रहकर मजदूरी करती है। वह रविवार की सुबह करीब 9 बजे पैदल अपने किराए के मकान गंगापुर से प्रतिक्षा बस स्टैंड होते हुए चिलम चौक मजदूरी करने जा रही थी। इस दौरान जेल रोड स्थित गुरुद्धारा के पास मोबाइल पर भाई का फोन अया। वह मोबाइल से बात कर रही थी तभी प्रतिक्षा बस स्टैंड की ओर से बाइक सवार दो युवक युवती के समीप पहुंचे और उसके हाथ से मोबाइल लूटकर भाग गए। युवती चिल्लाते हुए पीछा की पर बाइक सवार तेज रफ्तार में पुराना बस स्टैंड की ओर फरार हो गए। युवती ने मामले की रिपोर्ट कातवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
