अम्बिकापुर@7 जनवरी को होगा मां महामाया मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन

Share

अम्बिकापुर,05 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मां महामाया मंदिर का प्रवेश द्वार अब पूरे तरीके से आकर ले चुका है और लगभग बनकर तैयार हो गया है। महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार का भव्य रूप से उद्घाटन किया जाना है। उद्घाटन को लेकर महापौर डाक्टर अजय तिर्की ने बताया कि प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव,सांसद चिंतामणि महाराज,अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित सभी पार्षद व शहर के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में प्रवेश द्वार का भव्य रूप से उद्घाटन किया जाएगा। मां महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार को लेकर भाजपा नेता भारत सिंह सियोदिया अग्रणी भूमिका में रहे। श्री सिसोदिया के अथक प्रयास एवं आंदोलन के बाद अंततः शासन से प्रवेश द्वार को लेकर 48 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई और फिर काफी लंबे अरसे बाद प्रवेश द्वार अब पूरी तरह से आकर ले चुका है और इसका उद्घाटन 7 जनवरी को भव्य रूप से करने की योजना है। गौरतलब है कि मां महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार को सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल के पिता समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम अग्रवाल ने बनवाया था।जिसे सडक चौड़ीकरण के नाम पर नगर निगम के द्वारा तोड़ दिया गया था। इसके पश्चात नगर निगम ने स्वयं के यय से लोहे का प्रवेश द्वार बनाया था जिसे पुनः सडक चौड़ीकरण के नाम पर फिर से तोड़ दिया गया था।निर्माण के नाम पर समय-समय पर तोड़े जाने के बाद कई महीनो तक प्रवेश द्वार नहीं बन पाया था।
प्रवेश द्वार निर्माण को लेकर मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण समिति का गठन किया गया और स्वयं के पैसे से निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था,इसके लिए समिति द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया। इसी बीच भाजपा समर्थित 20 पार्षदों के द्वारा भी एक-एक लाख रुपए पार्षद निधि से स्वेच्छा अनुदान देने की घोषणा की गई थी। इसी बीच मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण समिति द्वारा डबा लेकर राशि संग्रहित करने सडक पर निकला गया,जिसके पहले दिन ही 10 हजार रुपए राशि संग्रहित हुई थी। इसके बाद कांग्रेस भी एक्टिव हुई और तब गरमागरमी के बीच समझौते के टेबल पर बैठा गया और फिर नगर निगम में बैठक हुई,तब सभी 48 पार्षदों द्वारा एक-एक लाख रुपये अनुदान देने से प्रवेश द्वार बनना तय हुआ,उसमें भी काफी विलंब हुआ।फिर इसी बीच पता लगा कि पार्षद निधि से इसमें निर्माण नहीं कर सकते,इसके बाद प्रवेश द्वार निर्माण को लेकर शासन को प्रस्ताव गया और फिर स्वीकृति भी मिल गई और फिर लंबे अंतराल के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ।अब वर्तमान में प्रवेश द्वार पूरी तरह से आकार ले चुका है,इसके उद्घाटन को लेकर नगर निगम द्वारा भव्य रूप से तैयारी की जा रही है। समिति इस चौक को महामाया चौक के नाम से भी नामकरण किए जाने की भी मांग कर रही है।


Share

Check Also

एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …

Leave a Reply