सूरजपुर@पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Share

सूरजपुर,04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हुए हत्या से सूरजपुर जिले के पत्रकारों में जमकर नाराजगी व्याप्त है अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सूरजपुर तहसीलदार को सौपा है जिसमे बताया गया है कि प्रदेश के पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपनी कलम नहीं चला पा रहें आये दिन छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में पत्रकार की कलम को रोकने का प्रयास प्रशासनिक स्तर पर एवं ठेकेदार, भू माफिया, शराब माफिया अन्य माफियाओ द्वारा हर स्तर पर किया जा रहा है जिसने अपनी कलम नहीं रोकी उसके साथ कोई न कोई घटना को अंजाम दिया जा रहा है आज पत्रकारिता सबसे बुरे दौर से गुजर रही है अभी बीजापुर में ही स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई उसका सिर्फ इतना कसूर था कि वो सच्चाई के साथ अपनी बातो को रखता जिसकी सजा उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके सम्पत्ती को भी कुर्क करके पत्रकार साथी के परिवार एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने के साथ ही दिवंगत पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकार को शहीद का दर्जा देने साथ ही प्रदेश में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है । इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ की जिला सूरजपुर के संरक्षक जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे, चंचलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, कौशलेन्द्र यादव, सुभाष गुप्ता, अनिल साहू सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


Share

Check Also

एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …

Leave a Reply