नई दिल्ली,04 जनवरी 2025 (ए)। 2025 में भारतीय यात्रियों के लिए विदेश यात्रा अब पहले से आसान हो गई है। कई ऐसे देश हैं, जहाँ भारतीय नागरिक बिना वीज़ा के या वीज़ा-ऑन-अराइवल की सुविधा के साथ यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए आकर्षक है, जो वीज़ा प्रक्रिया की पेचीदगियों से बचते हुए विदेश घूमने का सपना देखते हैं। चाहे छुट्टियों की योजना हो या एक नई संस्कृति को करीब से जानने की इच्छा, यह सूची भारतीय यात्रियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलती है।
