नई दिल्ली@अंतरिक्ष में अंकुरित हुए लोबिया के बीज

Share

नई दिल्ली,04 जनवरी 2025 (ए)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि इसरो नए एक और बड़ा कमाल किया है। इसरो ने अंतरिक्ष में लोबिया के बीजों को अंकुरित कराने में सफलता हासिल की है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि जल्द ही इनमें से पत्ते भी निकलेंगे। इसरो ने कम गुरुत्वाकर्षण में पौधों की वृद्धि का अध्ययन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इस प्रयोग से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि अंतरिक्ष में पौधों की वृद्धि कैसे होती है जिससे लंबे स्पेस ऑपरेशन्स में काफी मदद मिल सकती है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply