अम्बिकापुर,04 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। 63 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गांधीनगर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 31 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख को मुखबिर से जानकारी मिली की भगवानपुर खुर्द में दो व्यक्ति नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दोनों युवक तेजी से खेत की ओर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके झोले की तलाशी ली तो कुल 63 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 31 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश टोप्पो उम्र 21 वर्ष निवासी बिशुनपुर खुर्द थाना गांधीनगर, गिरवर दास उम्र 29 वर्ष निवासी करवा गजाधरपुर चौकी लटोरी थाना जयनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
अम्बिकापुर@मोटर व्हीकल एक्ट के कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज व धक्का-मुक्की
Share अम्बिकापुर,12 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने पर …