अंबिकापुर@युवक पत्नी के साथ कर रहा था विवाद, बीच बचाव करने पहुंची मां को उतारा मौत के घाट

Share


अंबिकापुर,03 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। ग्राम बनेया टोंगरीपारा निवासी एक युवक 2 जनवारी की देर रात पत्नी के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान युवक की मां ने बीच बचाव करने लगी। तभी युवक गुस्से में आकर अपनी मां के सीना और पीठ में लात-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार चंवर साय उर्फ लूथरू बरगाह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनेया टोंगरीपारा का रहने वाला था। 2 जनवारी की रात को चंवर पत्नी के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान चंवर की मां रिद्धि बाइ बीच बचाव करने लगी। गुस्से में आकर चंवर ने अपनी मां के सिना व पीट में लात-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वह वहां से भागकर पड़ोसी विजय चौहान के घर गई और घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों ने उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। मामले में सीतापुर पुलिस ने आरोपी बेटा चंवर साय उर्फ लूथरू बरगाह को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply