रायपुर@ बस्तर से लेकर सरगुजा तक शिक्षकों का तबादला

Share

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश,
तत्काल लेना होगा चार्ज…


रायपुर, 02 जनवरी 2025 (ए)। नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। हाल ही में जहां उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन और तबादले हुए, वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की है।इस नए आदेश के तहत छह वरिष्ठ शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। सरगुजा और बस्तर संभाग के शिक्षक इस प्रक्रिया से प्रभावित हुए हैं। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है। शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्थानांतरण प्रक्रिया सुचारु और समय पर पूरी हो। प्रदेश सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply