नई दिल्ली,02 जनवरी 2025 (ए) । एक ओर जहां भारत में महंगाई से आम आदमी को राहत मिली है तो दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान में आवाम नए साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है। भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है तो पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता नए साल पर महंगाई से राहत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 0.56 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिससे इसकी कीमत 252.66 रुपए हो गई है, जबकि हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जो अब 258.34 रुपए हो गई है।
