कोरबा@ट्रक ने स्कूटी चालक को चपेट मे लेने पर आक्रोशित लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले

Share

कोरबा,02 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले मे सडक दुर्घटना कम होने का नाम ही नही ले रहा, यहाँ आए दिन सडक दुर्घटना से लोगों की जान जा रही है। साल के शुरुआत मे ही बीती रात कोरबा शहर के राताखार बाई पास रोड पर एक ट्रक ने स्कूटी चालक को अपने चपेट मे ले लिया जिससे स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया जिससे ट्रक पूरी तरह जल गई वहीँ इस घटना से चारो ओर अफरातफरी मच गई थी । मामले की जानकारी पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहूंचकर स्थिति को संभाला एवं हुए घटना की जांच सुरु कर दी गई है। स्कूटी चालक कौन था इसकी अभी जानकारी तो नही मिल पाई पर स्थानीय लोगों का कहना है के जिस जगह यह दुर्घटना हुई वहाँ आए दिन इस तरह की दुर्घटनाए हो रही है,जिसपर प्रशासन एवं पुलिस को ध्यान देना चाहिये ताकि इस तरह की सडक दुर्घटना दोबारा उत्पन्न न हो,और लोगों की जान बच सके।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply