रायपुर@भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात

Share


40 मिनट उत्तर प्रदेश चुनाव और छत्तीसगढ़ के हालात पर
चर्चा,पुत्र के विवाह का दिया निमंत्रण
रायपुर , 19 जनवरी 2022 (ए)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नई दिल्ली में मुलाक¸ात की। इस दौरान भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को अपने पुत्र के विवाह का आमंत्रण दिया। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की बेहद लोकप्रिय कई फ़्लैगशिप योजनाओं को चुनावी राज्यों के घोषणापत्र में लागू करने पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे के करीब राहुल गांधी के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं में करीब 40-45 मिनट की मुलाकात रही। इस बीच उत्तर प्रदेश चुनाव के हालात, प्रबंधन पर बात हुई। मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रतिबंधों के साथ मैदानी चुनाव प्रचार और वर्चुअल चुनावी तौर-तरीकों पर अनुभवों के आधार पर बात रखी। बताया गया, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज, संगठन की गतिविधियों के साथ सरकार के तालमेल, राजनीति और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने अपने बेटे चैतन्य बघेल की शादी का न्योता भी राहुल गांधी को दिया है। बताया जा रहा है, राहुल ने विवाह समारोह में आने की हामी भर दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नई दिल्ली में मुलाक़ात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान बघेल ने राहुल गांधी को अपने पुत्र के विवाह का आमंत्रण भी दिया। छत्तीसगढ़ की बेहद लोकप्रिय कई फ़्लैगशिप योजनाओं को चुनावी राज्यों के घोषणापत्र में लागू करने पर भी हुई चर्चा।
महीने भर में राहुल गांधी से सीएम भूपेश बघेल की यह दूसरी मुलाकात है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply