सूरजपुर@दवना सरपंच ने 125 लोगों को पर्यटन स्थलों का कराया भ्रमण

Share


दवना पंचायत के सरपंच एवं पंचो व ग्रामीणो ने किया भ्रमण…पयर्टन स्थल नर्मदा अयोध्या रामलला,बनारस दर्शन का उठाए लुफ्त

सूरजपुर,30 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। रामानुजनगर लांक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दवना के सरपंच श्रीमती मनबसीया सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह के द्वारा हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी अपने गांव के सभी वार्ड के पंचों को बस,बोलेरो, स्कार्पियो से नर्मदा स्नान एवं बनारस अयोध्या रामलला दर्शन बनारस लेकर शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, और भ्रमण के साथ अयोध्या में सरपंच के द्वारा सभी पंचों व ग्रामीणो को मन्दिरो में पुजा अर्चना कर सैर कराया गया एवं दवना पंचायत सरपंच के प्रति सभी पंचों ने काफी प्रसन्न होकर सरपंच को धन्यवाद दिए और सभी पंच व ग्रामीण लोगो के लिए सरपंच के द्वारा भोजन का व्यवस्था कराया गया और सभी पंचों के साथ बैठकर सरपंच ने भोजन किए भोजन के पश्चात सभी पंचों को सभी सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर पंचों के चेहरों पर मुस्कान खिलने लगे और सरपंच ने सभी पंचों को आशीर्वाद स्वरूप बधाई देते हुए बोले की हम सभी को एक सुत्र में बंन्ध कर रहना है आने वाले समय भी हमारे ही होंगे आप सभी को चिंता करने की जरूरत नहीं है,और इस भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती मनबसीया सिंह,अमर सिंह सरपंच प्रतिनिधि एवं कपिल देव पांडे,रामनंदे पटेल, श्री बनारसी साहू,अमर जीत सिंह, नन्द लाल चक्रधारी, दीपक गुप्ता, श्रीमती अंगिरा देव नंदनी सिंह,सोनकुवर यादव, प्रेमकली,सोनामतिया, किस्मत बाई पंच, हिरोन्दीया पंच, राजकुमारी यादव, सावित्री सिंह पंच,पुनम सिंह पंच, सुखदेव सिंह पंच,राहूल सिंह पंच, पुष्पा सिंह पंच,धनसाय सिंह पंच, कल्याण सिंह पंच शीला सिंह पंच महेश कुमार यादव पंच, शुशील साहू , कैलाशों सिंह,एवं समस्त पंच सहित ग्रामवासियों के साथ भ्रमण का किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply