अंबिकापुर@काबिज भूमि से बेदखल की संभावना, ग्रामीणों ने की इच्छा मृत्यु की मांग

Share


अंबिकापुर,30 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम-नेहरूनगर डिगमा में भारत सरकार पूर्नवास विभाग मद की भूमि की खसरा नं 309, 310 कुल प्लाट 2 रकबा 2 एकड़ भूमि पर 3-4 पीढ़ी से लोग घर बनाकर रह रहे हैं। उक्त भूमि पर शासन द्वारा छग स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन की बिल्डिंग निर्माण करने की अनुशंसा की गई है। इसके लिए 15 दिन पूर्व भूमि का सीमांकन भी कराया गया है। वहीं ग्रामीणों को भय है कि उक्त भूमि से उन्हें जिला प्रशासन द्वारा बेदखल कर दिया जाएगा। इससे लोग सडक पर आ जाएंगे। इस लिए ग्राम डिगमा के करीब 60 परिवार 18 दिसंबर से भूमि बचाव आंदोलन के रूप में अनिश्चितकालीन धरना पर है। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम-नेहरू नगर डिगमा में काबिज भूमि के परिवारों कि काबिज भूमि का कजा अनुसार स्थायी पट्टा दिया जाए, अन्यथा यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा,यदि उनको काबिज भूमि से बल पूवर्क सरकार द्वारा हटाने का आदेश दिया जाता है तो समस्त ग्रामीण ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायत चुनाव का बहिस्कार करेगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। पीडि़त ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन जब तब हमारी बातें नहीं मानती तब तक हमलोग आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। अगर हमारी मांगे नहीं पूरी नहीं होती है तो हमलोग राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply