अंबिकापुर,29 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को एक युवक ने नाबालिग लडकी का अपहरण कर लिया था और उससे शांदी करने का झांसा देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भगत राम उम्र 19 वर्ष निवासी नावापाराकला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) व 64 (2)(ड) बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया प्रधान आरक्षक शिवशंकर, महिला आरक्षक मनिता तिग्गा, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, अमरेश दास, जानकी राजवाड़े, रामप्रसाद पैकरा सक्रिय रहे।
