अंबिकापुर, 29 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के आबकारी अधिकारियों का न्यू ईयर से पूर्व फिल्मी गानों पर डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में स्थित गौरघाट जलप्रपात का है। यहां आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों की टीम परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंची थी। इस दौरान अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया और मस्ती की।
यह वीडियो किस दिन का है, यह पता नहीं चल सका है। वायरल वीडियो में सरगुजा के आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा, संभागीय आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता समेत सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। फिल्मी गानें ’यार बिना चैन कहां रे…, मय से मीना से न साकी से, न पैमाने से, दिन बहलता है मेरा आपके आ जाने से…पर अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर डांस किया। इस दौरान सभी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। फिल्मी गानों पर ये वीडियो आबकारी अधिकारियों ने ही मोबाइल पर बनाया है। फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
