अंबिकापुर,@नवजात बच्ची को जिंदा किया दफन,रोने की आवाज सुन ग्रामीणों ने निकाला बाहर,अस्पताल में मौत

Share


नवजात को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बच्ची पूरी तरह थी स्वस्थ,पुलिस द्वारा जन्म देने वाली महिला की खोजबीन जारी
अंबिकापुर,28 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र से मानवता व ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की शाम खेत में मिट्टी के ढेलों के बीच दफन एक नवजात बच्ची को ग्रामीणों ने जिंदा बाहर निकाल लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार की अलसुबह उसकी मौत हो गई। दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेटला में एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने जिंदा दफन कर दिया था। उसे बरामद कर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया था, लेकिन उसे एनआईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। इसी बीच शनिवार की अलसुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा उसके माता-पिता की खोजबीन की जा रही है।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेटला में कुछ ग्रामीणों ने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि बच्चे को मिट्टी में दफन किया गया था। इसके बाद उन्होंने तत्काल उसे बाहर निकाला तो देखा कि नवजात बच्ची थी। फिर उन्होंने इसकी सूचना मितानिन को दी। उपसरपंच व मितानिन द्वारा उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
यहां नर्सों द्वारा नाभी नाल काटकर उसकी साफ-सफाई की गई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर ले जाया गया। यहां बालिका को एनआईसीयू में भर्ती किया गया था। इसी बीच शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
गोद लेने की थी तैयारी लावारिस बालिका स्वस्थ थी, लेकिन अचानक उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल की ही एक नर्स द्वारा उसे गोद लेने की तैयारी थी, लेकिन उसके भी अरमान धरे के धरे रह गए। अब पुलिस उस महिला की तलाश में जुट गई है, जिसने बालिका को जन्म दिया था तथा उसे मरने के लिए मिट्टी के ढेलों के बीच ढंक दिया था।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply