नई दिल्ली,19 जनवरी 2022 (ए)। पांचों राज्यों में चुनाव होने हैं सभी पार्टियां अपने पूरे दम के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कुछ नेता समाजवादी पार्टी में चले गए लेकिन अब अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लगा है और मुलायम सिंह की छोटी बहू अर्पणा यादव बीजेपी में शामिल हो गई है। और अपना को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अर्पणा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों से प्रभावित होकर कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया । मेरे लिए देश हमेशा पहले आता है। अर्पणा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर और उनके स्वच्छ भारत मिशन हो या महिला स्वालंबी योजना भाजपा की सभी योजनाओं से प्रभावित हमेशा रही हूं। यादव ने कहा कि मैं राजनीति करने नहीं आई हूं मैं राष्ट्र प्रथम की भावना से राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। भारतीय जनता पार्टी में रहकर अपनी क्षमता के अनुसार देश और उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करूंगी।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …