पटना @ कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम पर हंगामा

Share

@ गायिका को माफी मांगनी पड़ी…
पटना, 26 दिसम्बर 2024 (ए)।
बिहार में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन को लेकर विवाद हो गया है पटना के बापू सभागार में अटल जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान भोजपुरी गायिका देवी ने मंच से बापू का भजन ईश्वर अल्लाह तेरो नाम गाया तो हंगामा मच गया। पटना के बापू सभागार में अटल जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। जैसे ही ईश्वर अल्लाह तेरो नाम लाइन गायी गई तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ईश्वर अल्लाह नाम को लेकर कार्यक्रम में गायिका देवी का इतना विरोध हुआ कि उन्हें मंच से माफी मांगनी पड़ी।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मंच पर गायिका देवी को हटाते हुए नजर आए. गायिका देवी को हटाकर अश्विनी चौबे खुद मंच से जय श्री राम का नारा लगाने लगे। इस विवाद पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गयी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply