अम्बिकापुर@सूने मकान का ताला तोडकर चोरों ने पार किया जेवरात व रुपए

Share


अम्बिकापुर, 26 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूने मकान का ताला तोडकर चोरों ने करीब 7 लाख रुपए के जेवरात व गुल्लक में भरे करीब 10 हजार रुपए पार कर दिया है। मकान मालिक पत्नी का इलाज कराने पिछले पांच दिनों से गढ़वा गया था। चोरों ने वारदात के दौरान आस-पास के घरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मो. रिंकू खान कोतवाली थाना क्षेत्र के घुटरापारा पानी टंकी के पास का रहने वाला है। वह शनिवार को घर में ताला बंदकर पत्नी का इलाज कराने झारखंड के गढ़वा गया था। गुरुवार की सुबह पड़ोस में रहने वाला भाई की पत्नी ने देखा की रिंकू के घर का दरवाजा खुला हुआ है। उसे लगा की सभी इलाज कराकर वापस लौट गए होंगे। वह अंदर जाकर देखी तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। वह तत्काल घटना की जानकारी रिंकू खान को दी। वह बताया कि अभी हमलोग रास्ते में हैं। वापस आने पर रिंकू व उसकी पत्नी सामान का मिलान किया तो अलमारी में रखे करीब 7 लाख रुपए का सोने चांदी का जेवरात, करीब 10 हजार रुपयों से भरे गुल्लेक नहीं थे। सूचना पर वार्ड के पार्षद सतीश बारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। चोरों ने घर के मेन गेट सहित तीन ताले तोडकर कमरे के अंदर घुसे। इसके बाद दीवान के दराज से अलमारी का चाभी निकाले हैं। चोरों ने एक अलमारी का लॉक चाभी से खोले हैं और दो अलमारी के लॉक को तोड़ा है। चोरों ने रुपए निकालने के बाद गुल्लक को घर से कुछ दूरी पर तालाब के पास फेंक दिया है। घटना करीब देर रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है। इस दौरान चोरों ने रिंकू खान के घर के सामने व आस पास के लोगों के घर के दरवाजे का सिटकनी बाहर से बंद कर दिया था। लोग सुबह उठे तो सभी का दरवाजा बाहर से बंद था।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply