अनूपपुर@अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष की हुई रायशुमारी

Share


अनूपपुर,25 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर 24 को अनूपपुर भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में मनायी गई। इसके साथ ही संगठन महापर्व के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी को संपन्न कराने के लिए पहुंचे बालाघाट के पूर्व विधायक शहडोल संभाग के पर्यवेक्षक भगत सिंह नेताम, अनूपपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता के द्वारा भाजपा के अपेक्षित सभी कार्यकर्ताओं से एक-एक कर बंद कमरे में भाजपा जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम की पर्ची बंद लिफाफे में लेकर रायशुमारी की कार्यवाही को संपन्न किया। अनूपपुर भाजपा कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर उन्हें सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर अतिथियों ने प्रकाश डाला। इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे से भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। रायशुमारी में जिले भर के अपेक्षित कार्यकर्ता सम्मिलित होकर अपनी अपनी पसंद के उम्मीदवारों के नाम की पर्ची जिला निर्वाचन अधिकारी के हाथों में बंद लिफाफे के माध्यम से प्रदान की। अब यह बंद लिफाफा सीधे भोपाल कार्यालय में खुलेगा जहां से भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम का फैसला होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी तथा अन्य सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply