अंबिकापुर@ जनरल स्टोर में आग से सारा सामान जलकर हुआ खाक

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,25 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के अग्रसेन वार्ड स्थित जनरल स्टोर में आगजनी की घटना सामने आई है। दुकान संचालक ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर रोशनदान के माध्यम से लुकवारी फेंककर आग लगाने की आशंका व्यक्त की है। आगजनी से लगभग दो लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।
    जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद्र पांडेय शहर के अग्रसेन वार्ड का रहने वाला है। अस्तबल के पास इसका मां सरवेश्वरी नाम से जनरल दुकान है। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने देखा की दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है। लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को उसके घर जाकर दी। सूचना पर दुकान संचालक मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोलकर देखा तो सामरा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान संचालक प्रकाश चंद्र पांडेय ने संभावना व्यक्त किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के छज्जे के ऊपर चढकर रोशन दान से लुकवारी फेंककर आग लगाई है। आगजनी में सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी से लगभग 2 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply