Breaking News

अंबिकापुर,@होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Share


अंबिकापुर, 24 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. (सि. ) शांता जोसेफ के निर्देशन एवं 1997 बैच की छात्राओं के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी पूर्व छात्राओं का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। अपूर्वा दीक्षित, मानसी सिंह एवं साथियों ने नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुति दी, जबकि पूर्व छात्राएं अनु चक्रवर्ती, वर्षा शर्मा ने नृत्य गीत की भावासिक्त प्रस्तुति दी।
पुष्पा सिंह, पूनम सिंह, रेखा जायसवाल, जयमाला सिंह, नीना उपाध्याय, प्रीति सोनी, श्रेया शुक्ला प्रिया डॉ .कल्पना गुहा आदि पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय के अपने अनुभव साझा किए। 1997 बैच की छात्राओं द्वारा प्राचार्य को महाविद्यालय के लिए उपहार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रज्ञा सिंह, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन ममता कश्यप, सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज ने अपनी पूर्व छात्राओं के साथ जुडऩे और उनके अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक पूर्व छात्राएं, वर्तमान छात्राएं उपस्थित रहीं।


Share

Check Also

सूरजपुर@ क्या शासन के नियमों के तहत नहीं…जिला पंचायत सीईओ अपने कार्यालय हेड के नाते कुछ भी करने के लिए हैं अधिकृत?

Share @ किसी कर्मचारी से क्या काम लेना है यह अधिकार जिला पंचायत सीईओ का …

Leave a Reply