अनूपपुर,23 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री-बर्री रेलवे क्रासिंग के पास बीती रात नंदी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिसे रेलवे कर्मचारियों ने दफन करने की जगह रेलवे लाइन के किनारे ही फेक दिया। नंदी (सांड) के शव को अगले दिन रविवार की सुबह वहीं नज़दीक में रहने वाली चौधरी महिलाओं के द्वारा नंदी के शव को बड़ी ही निर्दयता से कटा जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना शिव मारुति युवा संगठन को मिली तो संगठन के सदस्यों ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर कोतवाली पुलिस अनूपपुर को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर कोतवाली प्रभारी अरविन्द जैन ने निरीक्षण किया और किए जा रहे कृत की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू समाज में यह सब नहीं होना चाहिए साथ ही इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा। उसके बाद शिव मारुति युवा संगठन ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर नंदी के शव का अंतिम संस्कार किया। साथ ही कोतवाली प्रभारी से शिव मारुति युवा संगठन ने इस तरह का घिनौना कृत करने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
