Breaking News

अंबिकापुर@सडक हादसे में दंपति व मासूम बेटे की मौत,क्रिसमस मनाने जा रहे थे घर

Share


अंबिकापुर,22 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। एक परिवार की क्रिसमस की खुशियां मातम में बदल गई। शनिवार की देर रात नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के पास सडक हादसे में पति-पत्नी व मासूम बच्चे की मौत हो गई। पति-पत्नी अपने 7 वर्षीय बेटे को क्रिसमस की छुट्टी होने पर अंबिकापुर से घर ले जा रहे थे।
लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलसिला निवासी राजेश खेस्स 31 वर्ष का पुत्र शुभम खेस्स 7 वर्ष अंबिकापुर के ग्राम खैरबार में अपनी मौसी पूजा केरकेट्टा के घर रहकर सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई करता था। इन दिनों क्रिसमस व ठंड की छुट्टियां हो गई हैं। ऐसे में राजेश खेस्स अपनी पत्नी ईश्वरी 28 वर्ष के साथ शनिवार की दोपहर अंबिकापुर में बेटे शुभम को लेने पहुंचे थे। रात करीब 10.30 बजे तीनों बाइक से घर जाने के लिए निकल गए। इसी बीच शहर से करीब 15 किमी दूर अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के जायसवाल होटल के सामने तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूजी 4617 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सिर के बल सडक पर जा गिरे। हादसे में राजेश व शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात करीब 1.45 बजे दम तोड़ दिया। सडक हादसे की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी व पुत्र को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ईश्वरी का इलाज शुरु किया गया। लेकिन देर रात उसकी भी मौत हो गई। रविवार की सुबह पीएम पश्चात पुलिस ने तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। मृतक राजेश अपनी पत्नी के साथ खैरबार में बेटे शुभम को लेने आए थे। उन्होंने साथ में खुशी-खुशी क्रिसमस पर्व मनाने का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके साथ बड़ा हादसा हो जाएगा। उनकी क्रिसमस की खुशियां मातम में बदल गईं। तीनों की मौत से ग्राम सिलसिला में भी मातम पसरा हुआ है।


Share

Check Also

सूरजपुर@ क्या शासन के नियमों के तहत नहीं…जिला पंचायत सीईओ अपने कार्यालय हेड के नाते कुछ भी करने के लिए हैं अधिकृत?

Share @ किसी कर्मचारी से क्या काम लेना है यह अधिकार जिला पंचायत सीईओ का …

Leave a Reply