अंबिकापुर,21 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में गांधीनगर व उदयपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। गांधीनगर पुलिस ने छापेमारी कर धोबीपारा पटपरिया निवासी उपेंद्र गुप्ता के कजे से 8 लीटर महुआ शराब जत किया है। वहीं उदयपुर पुलिस ने कमलेश्वरी बाई उम्र 32 वर्ष निवासी ललाती थाना उदयपुर के कजे से 2 लीटर महुआ शराब जत किया है। दोनों अपने-अपने घरों में बिक्री के लिए रखे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
