कोरबा,20 दिसंबर 2024 (घटती-घटना)। सुशासन का एक साल छाीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा कोरबा के घण्टाघर स्थित सियान सदन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, दिव्यांगजन खिलाडि़यों/ प्रतिभाओं/ कलाकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान आने पर 16 दिव्यांग खिलाडि़यों को बधाई एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट किट एवं लोवर, टी-शर्ट इत्यादि का वितरण किया गया। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें ऑफिस/ब्रिफिंग बैग प्रदान किया गया। साथ ही सियान सदन में म्यूजिक सिस्टम भेंट किया गया। इस दौरान पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती सिनीवाली गोयल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
बैकुंठपुर@क्या पार्टी समर्थित प्रत्याशी बनाने तक ही थी जिम्मेदारी,या फिर चुनाव जिताने का भी रखते हैं माद्दा?
Share भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के प्रत्याशियों की रैली निकालकर नामांकन किया गया जमाजनपद सदस्य …