नई दिल्ली@ नारेबाजी के बीच लोकसभा अनिश्चितकाल तक स्थगित

Share

@ ओम बिरला ने विपक्ष को दी सलाह
नई दिल्ली,20 दिसम्बर 2024 (ए)।
संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान विपक्ष के नारेबाजी के कारण सदन का संचालन बाधित हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। अंबेडकर विवाद को लेकर विपक्ष ने संसद के बाहर विजय चौक से संसद भवन तक मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में प्रियंका गांधी शामिल हुईं, लेकिन राहुल गांधी नजर नहीं आए।
राहुल गांधी पर एफ आईआर दर्ज,धक्का-मुक्की का आरोप
19 दिसंबर को मकर गेट पर पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफ आईआर दर्ज की गई थी। इस घटना में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। दोनों नेताओं को सिर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की कोशिश, धमकाने और धक्का देने समेत सात धाराओं में शिकायत दी थी। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद हत्या की कोशिश की धारा (109) को हटाकर छह धाराओं में मामला दर्ज किया।
लोकसभा में हंगामा और अध्यक्ष की चेतावनी
जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की और कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत सदन में चर्चा और बहस को प्राथमिकता दें।
भाजपा ने की राहुल गांधी के निलंबन की मांग
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और सदन की मर्यादा का उल्लंघन किया। दुबे ने मांग की है कि मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए और समिति के निर्णय तक राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए।
राजनीतिक
आरोप-प्रत्यारोप जारी
सत्र के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ हमलावर है, जबकि कांग्रेस ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का देने का आरोप लगाया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply