Breaking News

अंबिकापुर@सर्पदंश से मौत,पंडो जनजाति के परिजन से मांगे गए 6500 रुपए,ऑडियो हुआ वायरल

Share

अंबिकापुर 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मुआवजा राशि स्वीकृत कराने के नाम पर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र से 65 00 रुपए मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें खुद को 19 जनवरी को राजस्व विभाग का अधिकारी बता कर मृत पंडो जनजाति के परिजन के मोबाइल पर फोन कर मुआवजा राशि भुगतान कराने के नाम पर साढ़े 6 हजार रुपए की मांग की गई है।
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टाटीआथर निवासी मुनेश्वर की वर्ष 2020 में सर्पदंश से मौत हो गई थी। सर्पदंश से मौत में परिजन को मुआवजा राशि 4 लाख रुपए शासन द्वारा दी जाती है। मृतक के परिजन की मुआवजा राशि स्वीकृत की जा चुकी है, लेकिन अब इस मुआवजा राशि के फाइल खर्च के नाम पर राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। इससे जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें 19 जनवरी को विभाग के अधिकारी ने मृतक के परिजन को फोन कर कहा कि मुआवजा राशि स्वीकृत हो गई है। फाइल आगे बढ़ाने के लिए खर्च लगेगा। परिजन द्वारा पूछे जाने पर फाइल आगे बढ़ाने के लिए क्या खर्च देना पड़ेगा तो विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि चार लाख का मुआवाजा राशि है। इसे क्लियर कराकर जल्द से जल्द राशि खाते में डाल दिया जाएगा। इसके लिए साढ़े 6 हजार रुपए लगेंगे।

फाइल बनाने के लिए लगेंगे 6500 रुपए

ऑडियो के अनुसार अधिकारी ने मृतक के परिजन के मोबाइल पर फोन कर बताया कि मुआवजा बन रहा है, चार लाख रुपये जल्द खाते में डल जाएगा, उसका फाइल खर्चा लगेगा, सबका लगता है, काम कराना है कि नहीं, किसी को जानकारी ओपन नहीं करना। सभी जगह की फाइल राजस्व मंडल रायपुर आती है, खर्च देने के बाद काम जल्दा होगा अन्यथा 6 महीने, साल या कब होगा कोई गारंटी नहीं है, राशि कब मिलेगी। इसमें फाइल खर्च साढ़े छह हजार रुपए बन रहा है, फाइल आज ही पास हो रहा है तो सोचा जानकारी दे दूं। सरपंच के पास फोन लगाया तो उसने आपका नम्बर दिया, क्या करना है। जल्दी करना है तो फाइल खर्च देना पड़ेगा। 30 जनवरी तक 4 लाख रुपए खाते में जमा हो जायेगा। अगर साढ़े छह हजार रुपए नहीं भेजोगे तो पैसा नहीं चढेगा। एक-दो साल भी लग सकता है। फिर पीडि़त पंडो ने बताया पैसा कहा जमा करना पड़ेगा। इस पर अधिकारी ने बताया कि रायपुर आना चाहोगे या वहीं से ऑनलाइन दुकान से हो जाएगा। शिवनाथ के मां का खाता नम्बर और पिताजी का मृत्यु प्रमाण पत्र भेजना। साढ़े 6 हजार रुपए पेमेंट डालने के लिए उसने पीडि़त के मोबाइल पर खाता नंबर, व फोन पे नंबर भी भेजा है।

Collector Kundan Kumar


मुझे अब तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत आती है तो मामले की जांच कराई जाएगी।
कुंदन कुमार
कलेक्टर,बलरामपुर


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply