@ नक्सल घटनाओं को लेकर गूंजा सदन…
रायपुर,19 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 805 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार 17 दिसंबर को विधानसभा में 805 करोड़, 71 लाख, 74 हजार, 286 रुपए का अनुपूरक बजट विभिन्न मदों के लिए पेश किया था। उस पर लंबी चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित हुआ द्वितीय अनुपूरक बजट। इससे पहले विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बजट का विरोध करते हुए कहा था कि, इसमें सबका साथ सबका विकास नहीं दिख रहा है। इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस ने पीएम आवास के लिए पैसा नहीं दिया, क्योंकि उसमें पीएम का नाम था।
नक्सल घटनाओं पर गरमाई सदन की कार्यवाही
वहीं आज गुरुवार को सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले नक्सल घटनाओं का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 1 जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक नक्सली- पुलिस मुठभेड़ के संबंध में जानकारी मांगी। जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, प्रदेश में इस दौरान 142 नक्सली मुठभेड़ की घटना हुई। इनमें 5 जवान शहीद, 34 जवान घायल हुए हैं। इस अवधि में नक्सलियों ने 24 आम नागरिकों की हत्या की। मुठभेड़ों में 76 नक्सली मारे गए, 338 को गिरफ्तार किया गया।
4 घोटालेबाज अफसर सस्पेंड, सड़क निर्माण में गड़बड़ी
विधानसभा में आज डिप्टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने एक सड़क निर्माण में गड़बड़ी के मामले में 5 लोगों को निलंबित करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने ठेकेदार से वसूली करने और उसके खिलाफ एफआईआर करने की भी घोषणा की है। मामला दंतेवाड़ा जिला का है। यह मामला सदन में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया। उन्होंने पूछा था कि जिला निर्माण समिति, दंतेवाड़ा अंतर्गत डीएमएफ मद से स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत कोरकोट्टी सड़क निर्माण कार्य एवं ग्राम हिरोली से हेल्प सेंटर तक पहुंच मार्ग भाग-1 व 2 की टेंडर/रिटेंडर कब-कब हुआ और इसकी लागत राशि कितनी है? कार्यादेश कब हुआ एवं उसकी एजेंसी व प्रोपाईटर का नाम, पता सहित बतायें? योजनांतर्गत मिट्टी कार्य अनुबंध के तहत् कितने घनमीटर की दर से किया जाना था और कितने दर से किया किया गया और कितनी लागत आयी? सड़क निर्माण अंतर्गत अनियमितता के संबंध में शिकायत प्राप्त हुयी है? यदि हां, तो क्या-क्या अनियमितता पायी गयी और उसके जिम्मेदार कौन हैं तथा उन पर क्या कार्यवाही, किनके द्वारा की गयी?
हजारों महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची महतारी वंदन की राशि
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने पात्र महिलाओं को 1000 रूपये दिए जाते हैं। इस माह 3 दिसंबर को सरकार ने राशि जारी की मगर प्रदेश भर की 38 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में रकम नहीं पहुंची। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने इसको लेकर प्रश्नकाल में सवाल पूछा, जिसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने इसकी वजह बताते हुए योजना के लाभान्वितों के आंकड़ों के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं।
30 से अधिक बिस्तर वाले अस्पतालों को फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य : जायसवाल
छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल का आज एक साल पूरा होने पर सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है. इसके बाद भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने सवाल किया कि प्रदेश में कितने सरकारी और प्राइवेट अस्पताल है. इन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम के क्या प्रावधान है. फायर सेफ्टी सिस्टम का आडिट कब कब हुआ. जिन अस्पतालों में फायर सिस्टम अपडेट नहीं है, या सिस्टम नहीं है, उन पर क्या कार्रवाई हुई? जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम विहारी जैसवाल ने सदन को बताया कि प्रदेश में 1129 प्राइवेट अस्पताल हैं. सरकारी अस्पतालों के पंजीकरण का कोई प्रावधान नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार की 29 नवंबर 2022 की अधिसूचना के अनुसार, 30 से अधिक बिस्तर वाले और क्रिटिकल केयर यूनिट वाले अस्पतालों को फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है. जिन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है, उनके लायसेंस सस्पेंड और निरस्तीकरण के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है।
विपक्ष की अनुपस्थिति में पास हुआ छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने का रास्ता साफ
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित हो गया है। इस विधेयक के पास होने से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने का रास्ता साफ हो गया है। संशोधन के तहत अब नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा होने के बाद 6 माह तक प्रशासकों की नियुक्ति की जा सकेगी।
नए संशोधन के अनुसार, महापौर और नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अब प्रत्यक्ष रूप से जनता के माध्यम से होगा। इससे स्थानीय निकायों में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।विधेयक में यह भी प्रावधान है कि निकाय और पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण अधिकतम 50 प्रतिशत के नियम के तहत दिया जाएगा। यह संशोधन विधेयक विधानसभा में विपक्ष की अनुपस्थिति के दौरान पारित किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हमर अस्पतालों की जांच कराने की घोषणा की
सामुदायिक भवनों को रंग रोगन करके हमर क्लिनिक बनाए जाने की शिकायतों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में आज यह घोषणा की। बीजेपी विधायक राजेश मूणत के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार की गलती के कारण इस योजना में काम नहीं हो पा रहा है, लेकिन अब केंद्र से फंड मिलते ही काम तेजी से होगा। मंत्री ने सदन में यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना पूरी तरह केंद्र सरकार की योजना है। केंद्र सरकार की आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना का नाम बदलकर यहां अमर क्लिनिक कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग ने 2021-22 में इस योजना के लिए 338 करोड़ रुपये जारी किया था, लेकिन वित्त विभाग ने समय पर इस राशि को अंतरित नहीं किया। इसकी वजह से केंद्र सरकार ने दूसरी किस्त जारी नहीं की। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पर 723 करेाड़ का जुर्माना लगाया था। जुर्माना जमा करने में भी राज्य की तरफ से लापरवाही हुई। लेकिन अब उसे सुधार कर लिया गया है। जुर्माना की राशि जमा कर दी गई है। जल्द ही दूसरी किस्त केंद्र सरकार की तरफ से जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राशि मिलते ही बाकी बचे 184 अस्पतालों का काम किया जाएगा।
दीपक बैज ने ओरछा मुठभेड़ड़ को बताया फर्जी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। पहले और दूसरे दिन की तरह आज भी सदन में हंगामेदार का आसार है। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव की चर्चा करने की मांग करेगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होती ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे।
वहीं दूसरी ओर आज सदन में फर्जी मुठभेड़ का मामला भी उठेगा। सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ओरछा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। बैज ने कहा कि 4 निर्दोष बच्चे को गोली मारा गया है।
इस मामले को विधानसभा में कांग्रेसी विधायक उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने नेताप्रतिपक्ष और विधायकों से कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल में मुद्दा उठाए। विधानसभा की ज्वाइंट कमिटी से जांच की मांग करेंगे।
Check Also
रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार
Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …