- थाने की दुकानदारी अब होगी बंद…उच्च स्तरीय हुई शिकायत
- नियम विरुद्ध तरीके से थाना प्रभारी ने अपनी कार्यवाही गिनवाने के लिए साइबर का किया उपयोग?
- लोकेशन ट्रेस कर घर से उठाया प्रार्थी को और बनाया आरोपी और की कार्यवाही
- कार्यवाही से बचाने अपने ड्राइवर के फोन पर थानेदार ने लिया पैसा फिर भी चारों पर हुई जुआ एक्ट की कार्यवाही
-रवि सिंह-
कोरिया,19 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का पटना थाना यूं ही सुर्खियों में नहीं है यहां के कर्मचारियों के कारनामे ही ऐसे हैं कि यह सुर्खियां बटोर रहे हैं,यहां पर कार्यवाही के नाम पर दुकानदारी ही चल रही है,ऐसा कहना गलत नहीं होगा, अब इस मामले में शिकायतकर्ता ने डीजीपी तक शिकायत की है और थानेदार के द्वारा ड्राइवर के फोन पे में पैसे लेने का आरोप लगाया है, वही शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि घर में घुसकर तांडव मचाया और अपने साइबर का दुरुपयोग करते हुए लोकेशन देख-देख कर अलग-अलग जगह से पकड जबरदस्ती पटना के इमली चौक पर जुए की कार्यवाही की गई, वहीं सभी को बचाने के लिए सभी से पैसे भी लिए गए किसी से नगद लिए गए तो किसी से फोन पे में लिए गए, फोन पे का रिकॉर्ड ही अब थानेदार के लिए मुश्किल वाली बात हो सकती है,अब शिकायत उच्च स्तरीय हुई है अब जांच भी उच्च स्तरीय होगी, इसीलिए अब उम्मीद लगाए जा रहा है कि सरगुजा आईजी इस मामले में काफी कड़क है और हो सकता है कि इस पर बड़ी कार्यवाही कर दें। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा की 15.12.2024 दिन रविवार शाम 07 बजे रनई में था जहां पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान, आरक्षक अमल साथ में उनका चालक सुनील कुर्रे पहुंचे और मुझे बीच रोड़ से जहां मैं स्कूटी में था उन्होंने मुझे वहां से उठा लिया और थाना ले आये। और कहने लगे पैसा दो नहीं तो जेल जाओ क्योंकि तुम जुआ खेलते हो। मेरे साथ दिनेश कुमार केवट जिसे कटकोना से उठाया गया था हम दोनों थाना में ही मिले उसको भी धमकी देते हुये कहा कि तुम भी जुआ खेलते हो, तुम भी पैसा दो नहीं तो तुम्हारा नौकरी खत्म हो जायेगा। हम दोनो ने थाना प्रभारी विनोद पासवान साथ ही उनके सहायेगी अमल के पुलिसिया डर व दबाव के वजह से मैंने कहा कि मेरे पास कैश नहीं है पैसा की व्यवस्था घर जाकर कर दूंगा। इस बीच थाना प्रभारी विनोद पासवान,अमल के साथ चालक सुनील कुर्रे मुझे अपने बुलोरा वाहन में बैठा कर मेरे घर गये जहां पर दरवाजा बंद था और जोर जोर से खटखटाने लगे और विनोद पासवाल द्वारा यह कहा गया कि दजवाजा खोलो नहीं तो दरवाजा तोड़ देंगे और तुम्हारे पति को जेल डाल दूंगा। इतना बात सुनकर मेरी पत्नी निर्मला ने दरवाजा खोली। मेरी पत्नी ने दरवाला खोलते ही पूछा कि क्या बात है तो थाना प्रभारी विनोद पासवान ने ऊंगली दिखाते हुये बदतमीजी से बात करने लगे और कहा कि तुम्हारा पति जुआ खेलता है इसके लिये तुम्हें पैसा देना होगा। मेरे द्वारा पैसा व्यवस्था के लिये मैंने अपने साला गोलू को रात लगभग 12 बजे फोन किया और मैंने पैसा व्यवस्था करने को कहा तो मेरे साला ने पूछा किसे देना है तो विनोद पासवान ने कहा कि मेरे ड्रायवर सुनील के फोन पे में पैसा ट्रांसफर करो। मेरे साला गोलू के द्वारा सुलील के खाता में 45 हजार रूपये डाला गया। 20000, 15000,10000, क्रमशः डाला गया। (पैसा ट्रांसफर की स्क्रीन शॉट संलग्न) उपरोक्त घटना मेरे साथ रहे दिनेश कुमार केवट जो मेरा मित्र भी है और रनई का रहने वाला है उसे भी इसी तरह जुआ का भय दिखाकर आरक्षर अमल द्वारा पैसा ठगी किया और उससे भी कैश 30 हजार रूपये लिया गया। पटना थाना में गलत तरीके से वसुली चल रहा है। हांलाकि मैं जुआ पहले खेलता रहा जिस कारण से पुलिस वालो ने गलत तरीके से फंसाया और हमसे अवैध तरीके से पैसो की वसुली की गयी। अधीनस्थ कर्मचारीयों ने पैसा लेकर मुझ पर कार्यवाही भी किया है। और इमली चौक में रात 1 बजे हमें ले जाकर अपना 52 पत्ता रखकर हमें हाथ में पकड़ाया और विनोद पासवान ने फोटो उतारकर मिडिया व सोशल मिडिया में प्रसारित किया। जिससे हमारे मान-सम्मान धूमिल हुआ। हमारे साथ हुये गलत तरीके से वसुली की राशि लौटायी जाये साथ ही दोषी पाये जाने पर विनोद पासवान, अमल साथ में सुनील पर न्यायोचित कार्यवाही करते हुये मुझे न्याय देने की कृपा करें।
पटना थाना की उपलब्धि गिनवाने वाली कार्यवाही
पटना पुलिस ने झूटी कार्यवाही कर अपनी उपलब्धि गिनवाने के लिए किया कार्यवाही पुलिस के लिए ही गले की फांस बनगई, पुलिस की कहानी के मुताविक सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ, कोरिया पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिए 04 जुआरी, लगभग 60 हजार नगदी जप्त की, जुआ खेलने में विशाल रजक सूरजपुर,रतन दास सूरजपुर शमशेर तेंदुवा थाना पटना, दिनेश कुमार रनई थाना पटना जिला कोरिया सामिल थे, पुलिस के अनुसार फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 04 जुआरी जिसके पास से नगदी रकम 60,030 रूपये तथा 52 पत्ती ताश, पकड़कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना पटना के अंतर्गत ग्राम इमली चौक मे लगातार अवैध जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नवपदस्थ एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई की है। एसपी कोरिया के निर्देशन में जुआ पर लगातार कार्यवाही की गई है, गत दिवस भी 04 जुआरियों को नगदी रकम के साथ पकड़ा गया था।