अम्बिकापुर/एमसीबी, 18 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार, सरगुजा जिले में सुशासन दिवस के अवसर पर दिनांक 09 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 के बीच विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जनसामान्य को जनहितकारी योजनाओं और गतिविधियों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हाल ही में, चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर सुशासन के विषय पर एमबीबीएस छात्रों के बीच निबंध, भाषण, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 17.12.2024 को कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरिया/एमसीबी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह एवं अंबिकापुर की पार्षद श्रीमती मंजूषा भगत एवं नीलम राजवाड़े, इंदू गुप्ता, प्रियंका चौबे कालेज पहुंचे.. उनकी उपस्थिति में सुशासन दिवस संपन्न हुआ। श्रीमती रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विगत एक साल के सुशासन, उपलçधयों, जनकल्याणकारी योजनाओं व उनके संदेश कों विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने किया। उक्त कार्यक्रम मे चिकत्सालय के सयुक्त संचालक डॉ. आरसी आर्या सर तथा सभी प्रोफेस्सर छात्र-छात्रा गण मौजूद थे। अंत मे चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर अविनाश मेश्राम सर ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन कर महाविद्यालय की उपलçधयों की विस्तार से जानकारी दी।
