अंबिकापुर@नेटबॉल खिलाड़ी ओमप्रकाश ने जीते सिल्वर मेडल

Share


अंबिकापुर,17 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता लुधियाना, पंजाब में आयोजित 11 से 17 दिसम्बर तक आयोजित था। प्रतियोगिता में मैनपाट निवासी किसान धर्मवीर यादव का बेटा नेटबॉल खिलाड़ी ओमप्रकाश ने प्रतियोगिता में शमिल होकर सिल्वर मेडल जीतकर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। ओमप्रकाश अंबिकापुर में रहकर नेहरू विद्या मंदिर विद्यालय में पढ़ाई करता है। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश यादव बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है जो गांव से चलकर शहर में किराया का मकान रहकर पढऩे के साथ सुबह- शाम गांधी स्टेडियम में नियमित अभ्यास करता है। जिसके बदौलत आज खेल में बड़ी उपलçध हासिल की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply