रायपुर@कोविड का भय नहीं,बेरोजगारी का है डर

Share


तभी 200 की जगह 2000 लोग टूट पड़े
रायपुर, 18 जनवरी 2022 (ए)।
बेरोजगारी की स्थिति ऐसी है कि लोग एक-दूसरे को पछाड़ते हुए फार्म लेने के लिए टूट पड़े। इस कोविड काल में जहां लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन उन्हें उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण नौकरी लगी। कम से कम ये भीड़ तो यही कह रही है।
स्वास्थ्य विभाग में मात्र 202 पदों की भर्ती होनी है, और वह भी अस्थाई तौर पर। इसके लिए मंगलवार को सीएमएचओ दफ्तर में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया था, लेकिन भीड़ और अव्यवस्था का आलाम यह है कि अब इंटरव्यू कल यानी बुधवार को आयोजित होगी। पहले दिन युवक-युवतियों को आवेदन फार्म लेना था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जब आवेदन का फार्म लेकर आए तो भीड़ उनपर टूट पड़ी। लोग उनके हाथ से फार्म को छिनने लगे। इस छिना-झपटी में कई फार्म तो फट भी गए। इस दौरान लोग आपस में ही धक्का-मुक्की करने लगे। कई महिलाए बच्चों को लेकर भी आई थी। हर किसी को काउंटर से फार्म लेने की होड़ लगी थी। इस भीड़ का आलम यह था कि स्वास्थ्य विभाग का अमला भी इन्हे संभाल न सका। कई बार फार्म आर आवेदकों के रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद कराना पड़ा। मात्र 202 अस्थाई पदों के लिए करीब 2 हजार से अधिक लोग एकत्रित हुए थे।
कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने 202 अस्थायी पदों पर भर्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू से 18 जनवरी यानी मंगलवार से शुरू की थी। इनमें डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फर्मासिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ, हाउस कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन आपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 18 जनवरी से प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होनी थी, जब तक कि सभी पदों पर पूर्ण भर्ती न हो जाए। इंटरव्यू का स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, घड़ी चौक, रायपुर में किया था। उपरोक्त अस्थायी पदों पर एपेडेमिक डिसीजेज एक्ट-1987 के तहत कोरोना नियंत्रण हेतु 6 माह के लिए भर्तियां की जाएंगी, साथ ही भर्ती स्टॉफों की सेवाएं कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में ली जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा व मूल शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों व उसके छाया प्रति के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित होने को भी कहा गया। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 87709-43100, 83190-30816 नंबर भी दिया, जिसपर प्रतिभागी संपर्क कर सकते थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply