बैकुंठपुर/पटना@फरियादी आयेंगे तब खुल जाएगा पुलिस सहायता केंद्र का ताला?

Share

-संवाददाता-
बैकुंठपुर/पटना,15 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। फरियादी जाएंगे तब ताला खुलेगा आप सोच रहे हो कि यह सवाल? तो यह सवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि रविवार के दिन तकरीबन साढे 4 बजे पटना थाना के अंतर्गत आने वाला पुलिस सहायता केंद्र कटकोना प्रभारी हैं उप निरीक्षक आरपी साहू वहां पर ताला लटका हुआ था, इस वजह से यह सवाल उत्पन्न हो गया कि क्या फरियादी आएंगे तभी ताला खुलेगा? वहां पर ताला बंद होना यह बड़ा सवाल है क्योंकि थाना, चौकी, सहायता केंद्र हमेशा खुले होते चाहे वह छुट्टी का दिन है क्यों न हो,पुलिस सहायता केंद्र का ताला बंद होना ही पुलिस के लिए आलोचना वाली बात है।
ज्ञात हो की कोरिया जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) ने 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार को कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिले के राजपत्रित अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया और उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों की वर्तमान स्थिति एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय गतिविधियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की समग्र जानकारी प्राप्त कर जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति का आंकलन किया। इसके उपरांत, रवि कुमार कुर्रे ने जिला पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया और वहां की कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर उनकी जिम्मेदारियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने पुलिस में पारदर्शिता, त्वरित कार्यवाही और नागरिक सेवा में सुधार लाने के उद्देश्य से राज्य शासन की नीति और नीयत को प्राथमिकता देते हुए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बेसिक पुलिसिंग को और अधिक मजबूत बनाने, अपराधों की रोकथाम एवं निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हालांकि नवपदस्थ सभी जिम्मेदार अधिकारी ऐसा ही करते है। पर पुलिसिंग व्यवस्था में विशेष कोई सुधार नहीं दिखाई देती। इधर नए पुलिस अधीक्षक के आते ही पटना थाना अंतर्गत कटकोना पुलिस सहायता केंद्र की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जहां पुलिस सहायता केंद्र में तला लटका मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पदस्थ पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी को दो जगहों का प्रभार दिया गया है। जिसके चलते उन्हें अपना दायित्व निर्वहन में दिक्कत आ रही है। चौकी प्रभारी पांडवपरा चौकी के प्रभार में भी अपनी सेवा दे रहे।
पुलिस अधीक्षक ले सकते है संज्ञान…
ऐसा कहा जा रहा है कि कोरिया जिले में आए नए पुलिस अधीक्षक काफी तेज-तर्रार है, उनके रहते इस तरह की पुलिसिंग व्यवस्था पर सज्ञान लिया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने छेत्र चल रहे नशाखोरी,जुआ और कोयला के लिए विशेष टीम गठित कर कारवाही करने की बात कही है।
चौकी प्रभारी की लापरवाही से कटकोनावाशी परेशान
कटकोना पुलिस सहायता केंद्र के पदस्थ पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी को दो जगह का प्रभार के साथ पटना थाना में भी देखा जाता है जिससे उनके द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी से काम नहीं हो पा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply