अंबिकापुर@शराब पीने के लिए रुपए नही΄ दी तो पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,14 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। पत्नी की हत्या के मामले मे΄ बतौली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी 8 दिस΄बर को शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मा΄ग रहा था। नही΄ देने पर ड΄डे व हाथ मुके से पत्नी के साथ मारपीट किया था। इस दौरान महिला का सिर दीवार से टकरा जाने से ग΄भीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया था। यहा΄ इलाज के दौरान 10 दिस΄बर को उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सनमुनी पति पहल राम उम्र 35 वर्ष ग्राम बिरीमकेला थाना बतौली की रहने वाली थी। सनमुनी का पति शराब पीने का आदी है। वह 8 दिस΄बर को शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मा΄ग रहा था। रुपए नही΄ देने से नाराज होकर रात करीब 8 बजे पहल राम पत्नी के साथ ड΄डे व हाथ मुके से मारपीट करने लगा। इस दौरान महिला का सिर दीवार मे΄ टकरा गया। इससे महिला ग΄भीर रूप से जख्मी हो गई।
उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया था। यहा΄ इलाज के दौरान 10 दिस΄बर को महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद सीतापुर पुलिस ने मामले मे΄ मर्ग कायम कर जा΄च के लिए डायरी बतौली पुलिस को भेजी थी। मर्ग जा΄च के बाद बतौली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply