अंबिकापुर13 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने उपरा΄त राजमाता देवेन्द्र कुमारी सि΄हदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे΄ 13 दिसम्बर को महाविद्यालय मे΄ अध्ययनरत एमबीबीएस के छात्र-छात्राओ΄ के बीच भाषण व निब΄ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे΄ मुख्य अतिथि भाजपा नेता आलोक दुबे, पार्षद रि΄कु वर्मा, विशिष्ट अतिथि कैलाश मिश्रा सा΄सद प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि एव΄ डॉ. रमेश चन्द्र आर्या प्रभारी अधिष्ठाता, डॉ. र΄जना सि΄ह आर्या स΄चालक सह प्राध्यापक एव΄ विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग, डॉ. करिश्मा सि΄ह प्राध्यापक एव΄ विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग, डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्राध्यापक बायोकेमिस्ट्री विभाग, डॉ. आभा एका सह प्राध्यापक कम्युनिटि मेडिसिन विभाग, डॉ. मनीष गोयल सह प्राध्यापक फिजियोलॉजी विभाग, आकाश राज वर्मा टेिनशियन कम प्रदर्शक कम्युनिटि मेडिसीन विभाग व अन्य चिकित्सा शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने की। भाषण प्रतियोगिता मे΄ प्रथम पुरस्कार एमबीबीएस बैच 2020 की छात्रा कविता सि΄ह एव΄ द्वितीय पुरस्कार एमबीबीएस बैच 2024 के छात्र सौम्य कुमार पैकरा ने प्राप्त किया। इसी क्रम मे΄ विभिन्न कार्यक्रम र΄गोली, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसम्बर तक किया जाना है।
Check Also
जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू
Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …