नई दिल्ली@भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा

Share


जिसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहाली क्लब में की


नई दिल्ली,18 जनवरी 2022 (ए)। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री का चेहरा सरदार भगवत मान को बनाया है जिसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहाली क्लब में की और कहा कि यह घोषणा करते हुए कहा कि पूरा पंजाब आम आदमी पार्टी को एक उम्मीद के तौर पर देख रहा है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि भगवंत मान हर पंजाबी के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। अगर मैं खुद भगवंत मान को पार्टी का सीएम चेहरा बना देता, तो लोग यही कहते कि दूसरी पार्टियों की तरह केजरीवाल ने भी भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने एक फोन नंबर जारी कर पंजाब के तीन करोड़ लोगों से पूछा कि आप बताओ कि पंजाब का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए? हमारे पास पूरे पंजाब से लोगों के एसएमएस, वाट्सएप और कॉल के जरिए 21 लाख 59 हजार 437 रिस्पॉस आए, जिसमें से 93.3 फीसद लोगों ने ‘आप’ के सीएम चेहरा के तौर पर भगवंत मान का नाम लिया। वहीं, सीएम चेहरा घोषित होने के बाद भगवंत मान ने कहा कि पार्टी ने और पंजाब के लाखों लोगों ने मुझ पर विश्वास जता कर मुझे डबल जिम्मेदारी दे दी है। अब मैं डबल हौसले से काम करूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने जनता से मिले फीडबैक के आधार पर मोहाली क्लब में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘आप’ के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के लिए कई मायनों में एक ऐतिहासिक दिन है। पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए? इसका हर पंजाब के व्यक्ति को बेसब्री से इंतजार है। मैं जहां भी जाता था, लोग एक ही प्रश्न पूछते थे कि दूल्हा कौन है? आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन है? मैं सबको सब्र रखने के लिए कहता था, क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है। आपको हम ऐसा सीएम चेहरा देंगे, जिस पर हर पंजाबी को गर्व होगा। आज उसका ऐलान करने की वह घड़ी आ गई है। हमने सीएम चेहरा ढूंढने के लिए एक अलग प्रक्रिया की। पंजाब के अंदर हमने देखा कि दूसरी रवायती पार्टियां जो हैं, उनमें कोई अपने बेटे को सीएम चेहरा बना देती हैं, कोई अपने बहू को बना देता है और कोई अपने घर के आदमी को बना देता है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply