नई दिल्ली@ कांग्रेस ने सोरोस के आरोपों पर अडानी से ध्यान हटाने के लिए धुआंधार बताया

Share

नई दिल्ली,10 दिसम्बर 2024 (ए)। कांग्रेस पार्टी ने अरबपतिजॉर्ज सोरोस की पार्टी ने कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि उन्हें निराधार और चल रहे अडानी विवाद से विचलन कहा गया है। एक अन्य से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र से सवाल किया कि अगर सोरोस वास्तव में भारत विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा दे रहे हैं, तो सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करने में असफल क्यों हो रही है। श्रीनेत ने सोरोस को शामिल करते हुए कैपिटल फ्लोर पर बीजेपी के खिलाफ आरोप लगाए गए पहलों की ओर रुख किया। उन्होंने सोरोस के वैश्विक परामर्श में भारत के वित्तीय योगदान का भी दावा किया और इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस नेताओं ने इस दावे का जवाब दिया कि कांग्रेस और उनके नेतृत्व का सोरोस से संबंध है , और उन्होंने अपनी सरकार की निष्कि्रयता के खिलाफ सवाल उठाया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply