
प्रतापपुर,09 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। एजुकेशन टूर के तहत श्री सोहम रामानंद दे एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर एवं भैसा मुड़ा के बच्चों ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का भ्रमण किया।
एवं वहां पहुंचकर बच्चों ने तरह-तरह के मशीन देखें एवं वहां के व्यवस्थाओं के बारे में जाना, दरिमा एयरपोर्ट के डायरेक्टर सर के मार्गदर्शन में श्री चंद्रकांत प्रधान जी के द्वारा बच्चों को एयरपोर्ट के बारे में वृतांत से बताया गया बच्चों को एयरपोर्ट की सेफ्टी सामान की चेकिंग पैसेंजर्स की सिक्योरिटी एवं वांहा के तरह-तरह के अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बच्चों को वृतांत से बताया गया एवं समझाया गया की एयरपोर्ट का कंट्रोलिंग सिर्फ वहां पर का ही क्षेत्रीय रूप से नहीं रहता है इसका कंट्रोलिंग में सेंटर दिल्ली से रहता है जो की एक तीसरी आंख की तरह काम करती है और वहां की पूरे सिक्योरिटी का और सेफ्टी का ध्यान देती है बच्चों को एयरपोर्ट के टिकट काउंटर, एंट्रेंस, एग्जिट एवं रनवे के बारे में बताएं, रनवे जो की 1.8 किलोमीटर का है जिसमें से हवाई जहाज को लैंड किया जाता है एवं उड़ाया जाता है। अंत में सभी के साथ ग्रुपिंग फोटो लेते हुए धन्यवाद ज्ञापन हुआ। तत्पश्चात बच्चों को लेकर हम वाटर पार्क आए जहां बच्चों ने वाटर पार्क की तरह-तरह के झूलों का लुफ्त उठाया तथा पुष्प वाटिका का भ्रमण किया और भोजन किया। विद्यालय के संस्थापक श्री रामानंद जी ने इस भ्रमण के संबंध में कहा कि इस प्रकार का आयोजन और कार्यक्रम बच्चों को प्रतिभा निखारता है तथा बच्चों में नई ऊर्जा जागृत करती है तथा भविष्य में होने वाले कई प्रकार के अचीवमेंट वर्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। एवं विद्यालय सचिव श्रीमती सीमा दे ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों में नई चेतना जागृत होती है क्या पता इन्हीं बच्चों में से कोई एक इस महामाया एयरपोर्ट का डायरेक्टर हो या पायलट हो। इस पूरी व्यवस्था में अचीवमेंट कॉन्वेंट स्कूल परिवार के शिक्षक गण एवं 4 स्टाफ का सहयोग रहा था।