अंबिकापुर@हाइड्रा की टक्कर से घायल युवक की मौत,दूसरा गंभीर

Share


अंबिकापुर,09 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। परसा व बासेन के बीच स्थित शिकारी रोड पर रविवार की रात को जेसीबी खराब होने पर दो युवक सडक किनारे बना रहे थे। तभी पीछे से सोल्ड हाइड्रा वाहन ने दोनों को टक्कर मार दिया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिनेश साहू पिता गोकुल साहू 24 वर्ष सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सलका का रहने वाला था। वह अनमोल इंफलाटेक्चर कंपनी में काम करता था। रविवार की रात को दिनेश व मुजबुल रहमान अलग-अलग जेसीबी लेकर सुपरवाइजर किसान यादव के साथ ग्राम बासेन से परसा जा रहा था। रास्ते में परसा व बासेन के बीच स्थित शिकारी रोड पर एक जेसीबी खराब हो गया। दिनेश व मुजबुल सडक किनारे जेसीबी बना रहे थे। तभी बिना नंबर का हाइड्रा वाहन दोनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हाइड्रा वाहन की टक्कर से घायल दिनेश व मुजबुल रहमान को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान देर रात दिनेश की मौत हो गई। जबकि मुजबुल रहमान का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply