अंबिकापुर@जिस मिल को वन विभाग ने किया था सील उसी के बगल में गोदाम में मिले लाखों के बेसकीमती लकड़ी

Share


अंबिकापुर,09 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। अवैध लकड़ी के मामले में वन विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। रविवार को शहर के गंगापुर स्थित मेसर्स रामप्रसाद आरा मिल से 5 नग साल लठ्ठा लोड पिकअप वाहन जत किया था। वहीं आरा मिल को सील कर दिया गया था। वहीं दूसरे दिन विभाग को जानकारी मिली की आरा मिल के बगल में स्थित एक मकान में काफी संख्या में इमारती लकड़ी रखा हुआ है। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। मकान में लाखों रुपए के साल चिरान जत किया गया है। फिलहाल विभाग मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह लकड़ी किसीकी है।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर के गंगापुर स्थित मेसर्स रामप्रसाद आरा मिल के बगल में स्थित एक गोदाम के अंदर अवैध लकड़ी का भंडारण किया गया है। लाखों रुपए की बेस कीमती लकड़ी की सूचना पर तत्काल डीएफओ सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और गोदाम की जांच की गई। गोदाम में रखे सैकड़ों नग साल चिरान को जत किया है। जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि वन विभाग को अभी यह पता नहीं चल सका है कि गोदाम किसका है और गोदाम में लकड़ी किसने रखी है। वहीं रविवार को इसी स्थान के पास लकड़ी मिल से वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी के साथ एक पिकअप को जत किया था। मामले में वन विभाग ने आरा मिल को सील कर दिया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply