धमतरी,@ धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान युवक ने लगाई फांसी

Share


@ व्हाट्सएप स्टेटस लगा कर बयां किया अपना दर्द…
धमतरी,08 दिसम्बर 2024 (ए)।
इन दिनों देशभर से धर्म परिवर्तन की खबर लगातार सामने आ रही है। हालांकि, स्वेच्छा से अपने धर्म को छोड़कर किसी दूसरे धर्म को अपनाना अपराध नहीं है, लेकिन जबरन धर्मांतरण करना अपराध की श्रेणी ही आता है। धमतरी जिले के ग्राम पोटियाडीह में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पत्नी और ससुराल वालों द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक लिनेश साहू ने अपने घर में फांसी लगाई। आत्महत्या से पहले उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से अपने दर्द और आरोपों को जाहिर किया। अब युवक का व्हाट्सएप स्टेटस सोशल मीडिया में वायरल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत पोटियाडीह का यह मामला है। ग्राम पंचायत पोटियाडीह निवासी युवक लिनेश साहू ने रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार को जिला अस्पताल धमतरी में शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस युवक के परिजन और उसके ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है।
वायरल हुआ युवक का व्हाट्सएप स्टेटस
लिनेश साहू ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया। उसके व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था, मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मेरे को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईसा मसीह, ईसा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है। ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। बोलते हैं- तू आ जा, फिर तेरे मां पापा को भी मना लेंगे। यही कारण है कि मैंने कभी वहां खाना नहीं खाया।
युवक ने आगे लिखा- ससुराल वाले पहले से ही बहुत ज्यादा झूठ बोलते हैं। आठवीं क्लास तक पढ़ी है, जबकि शादी के समय 12वीं पास बताया था। हफ्ते में जो कमाता था, वो बीवी को देता था। फिर बोली मुझे हफ्ता में 500 रुपए चाहिए, तो उतना ही दे रहा था। न ही कभी प्यार से बात नहीं करती।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply