कोरिया@चिरमिरी के बजाय महेंद्रगढ़ में स्थापित हो जिला अस्पताल:गुलाब कमरों

Share

कोरिया,08 दिसंबर 2024 (घटती-घटना)। चिरमिरी में स्थापित होने वाले 200 बिस्तर के जिला अस्पताल को मनेंद्रगढ़ मुख्यालय में स्थापित करने के लिए भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नया रायपुर को पत्र प्रेषित किया है। गुलाब कमरों ने अपने पत्र में लिखा है कि जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का जिला उद्?द्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला चिकित्सालय को चिरमिरी मे खोलने का घोषणा किया गया है। जिसे निम्न कारणो से जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में खोला जाना उचित होगा।जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर अंतर्गत तीन विकासखण्ड भरतपुर, मनेन्द्रगढ़, जनकपुर आते है। जिसमे भरतपुर में 84 ग्राम पंचायत, मनेन्द्रगढ़ मे 72 ग्राम पंचायत, 3 नगर पंचायत, 1 नगर पालिका है, खडगवां 64 ग्राम पचायत है। मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय से 100-150 कि.मी दूरी भरतपुर की है जो कि बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। मनेन्द्रगढ़ से चिरमिरी की दूरी 20 कि.मी . है और दोनो स्थान विधानसभा मनेन्द्रगढ़ में आता है। मनेन्द्रगढ़ एन.एच. में बसा है और चिरमिरी जाने के लिए कोई सुविधा नहीं रहती है। चिरमिरी मे जिला अस्पताल भवन निर्माण से केवल चिरमिरी एव खडगवां के लोगो को सुविधा मिलेगा। बजट सत्र 2023-24 में माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन, माननीय मंत्री छ.ग शासन, परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग एवं तत्?कालिक सचिव परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा समन्वय बनाते हुए सिविल अस्पताल की स्वीकृति चिरमिरी हेतु किया गया है। शासकीय अस्पताल के सुविधाओं का लाभ ज्यादातर आमजन, वैगा जनजाति, किसान, आदिवासी वर्ग के मरीजों को मिलना चाहिए, जो कि भरतपुर, मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड में है। नगर निगम चिरमिरी में एसईसीएल कर्मचारी एवं माईनिग के कर्मचारी निवासरत है तथा चिरमिरी में एसईसीएल का अस्पताल एव निजी अस्पताल भी है एवं सिविल अस्पताल (100 बिस्तर) का सेटप छ.ग. शासन से स्वीकृत हुआ है। यदि जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण चिरमिरी में होता है तो मनेन्द्रगढ़, केल्हारी, फोटाडोल, भरतपुर, उप तहसील कुंवारपुर के ग्रामीणो को चिरमिरी तक जाने हेतु कोई आवागमन की सुविधा नहीं मिल पाएगी यहां के ग्रामीण सुविधा की दृष्टि से बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय जा कर ईलाज कराने विवश हो जायेंगे। जिससे नवीन जिले के जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधा का लाग ज्यादातर लोगो को नहीं मिल पायेगा। जिला अस्पताल का भवन निर्माण चिरगिरी में होने से केवल रिफरल सेंटर बन कर रह जायेगा क्योकि यहां के मरीज एसईसीएल अस्पताल या अपोलो जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में ईलाज कराना पसंद करते है। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ मे मेडिकल कॉलेज खोला जाना प्रस्तावित है तो प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी जिला चिकित्सालय को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में खोलना उचित होगा। हालांकि संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भेजने के बाद चिरमिरी सहित इसके आसपास के लोग पूर्व विधायक की मांग का विरोध कर रहे हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply