CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

अंबिकापुर@टीकाकरण के बाद नवजात की मौत,परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Share


अंबिकापुर,08 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले में टीकाकरण के बाद एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है। मृत बच्चा रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम परशुरामपुर निवासी धनेश और शीतल का ढाई महीने का बेटा प्रियांशु था। यह दंपति का पहला बच्चा था, जिससे परिवार गहरे शोक में है।
टीकाकरण के बाद बिगड़ी हालत
शीतल ने बताया कि शुक्रवार को गांव में हुए टीकाकरण अभियान के तहत प्रियांशु को टीका लगाया गया था। साथ ही, स्वास्थ्य कर्मियों ने बुखार आने पर सिरप देने और ठंडे पानी से सिकाई करने की सलाह दी थी। टीका लगने के कुछ घंटे बाद प्रियांशु को तेज बुखार हो गया। सिरप देने के बावजूद बुखार नहीं उतरा।
बुखार बढ़ने पर बच्चे की मां ने स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (मितानिन) से संपर्क किया। मितानिन ने सिरप देने और सिकाई जारी रखने को कहा। इसके बावजूद रविवार सुबह 6 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर लापरवाही के मामले में सरगुजा संभागायुक्त द्वारा की गई ।
परिजनों ने मांगी
उच्चस्तरीय जांच

मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रामानुजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
जांच के लिए स्वास्थ्य
टीम गांव भेजी गई

सूरजपुर के सीएमएचओ डॉ. कपिल पैकरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिए स्वास्थ्य टीम को गांव भेजा गया है। टीम यह पता लगाएगी कि मौत का कारण टीकाकरण से जुड़ा है या नहीं। शुक्रवार को अन्य बच्चों को भी टीका लगाया गया था, लेकिन वे सभी स्वस्थ हैं।
ग्रामीणों में दहशत
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। अन्य परिजन भी टीकाकरण को लेकर आशंकित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply