रायपुर,07 दिसम्बर 2024 (ए)। अब अतिरिक्त शुल्क देकर अब घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री हो सकेगी। छत्तीसगढ़ सरकार के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार पारिवारिक सदस्यों के आपस में हक त्याग पर मात्र 500 रुपये देकर सम्पत्ति की रजिस्ट्री हो जायेगी। वहीं परिवार से बाहर किसी व्यक्ति के हित में सम्पत्ति का हक त्यागने पर गाइडलाइन के अनुसार 4 प्रतिशत की राशि देय होगी। नई व्यवस्था में 25000 रुपये देकर घर जाकर रजिस्ट्री का प्रावधान किया गया है।
Check Also
सूरजपुर@ क्या शासन के नियमों के तहत नहीं…जिला पंचायत सीईओ अपने कार्यालय हेड के नाते कुछ भी करने के लिए हैं अधिकृत?
Share @ किसी कर्मचारी से क्या काम लेना है यह अधिकार जिला पंचायत सीईओ का …