बिलासपुर@ बिजली सब स्टेशन के उद्घाटन में आई बड़ी लापरवाही

Share

बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन के लिए विधायक ने जैसे ही दबाया बटन,हुआ ब्लास्ट गुस्से में बिना भाषण दिए लौट गए
@ दो नए सब स्टेशन से सप्लाई शुरू…
@ 12 हजार उपभोक्ताओं को राहत…
@ उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति होगी…
बिलासपुर,05 दिसम्बर 2024 (ए)।
बिलासपुर में सरकंडा मुक्तिधाम व साइंस कॉलेज उपकेंद्र से बुधवार से बिजली सप्लाई शुरू हो गई है। इस सब स्टेशन से अरपा पार के 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति होगी। अब उन्हें बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। इन दोनों नए उपकेंद्रों का लोकार्पण नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया।
हालांकि साइंस कॉलेज वाले कार्यक्रम के दौरान एक अप्रिय स्थिति भी बनी। दरअसल, यहां उद्घाटन के लिए जैसे ही विधायक ने बटन दबावा, वहां केबल में ब्लास्ट हो गया और धुआं उठने लगा।
इससे विधायक असहज हो गए और गुस्सा भी हुए। वे बिना भाषण दिए ही वहां से चले गए। बाद में अधिकारियों ने सफाई दी कि पूरी व्यवस्था को एक बार फिर जांचा जा रहा है, ताकि किसी तरह का हादसा न हो।
बिलासपुर में कहां-कहां होगी बिजली आपूर्ति
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला व महापौर रामशरण यादव ने अध्यक्षता की। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवीन उपकेन्द्रों का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। अब नगर वृत्त के अंतर्गत इन उपकेन्द्रों के ऊर्जीकरण होने से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि होगी तथा उनसे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जा सकेगा। विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सरकंडा मुक्तिधाम उपकेन्द्र के अशोक नगर चैक, चांटीडीह, राजस्व कॉलोनी, कपिलनगर व साइंस कालेज उपकेन्द्र के विजयापुरम, सोनगंगा कालोनी, अशोक विहार फेस-1, सब्जी मंडी, अरपा रपटा, डबरी पारा, साइंस कालेज की परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
12 हजार लोगों को मिलेगी बिजली
बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एके अम्बस्ट ने बताया कि इन उपकेन्द्रों के प्रारंभ होने से शहर के लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस अवसर नगर वृत्त के अधीक्षण अभियंता पीआर साहू कार्यपालन अभियंता सैय्यद मुख्तार, हेमंत चन्द्रा, अनुपम सरकार, तृप्ति जांगड़े , सहायक अभियंता संजीव केशकर, पीकेचैबे, डीके साहू, संतोष देवांगन, प्रीता एक्का, दीप्तेन मुखर्जी, संचारी सिंह, वर्षा सोनी, छाया जीनस के अलावा परियोजना, मेंटेनेंस व एसटीएम के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply