मुंबई@ देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

Share

@ एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम
मुंबई,05 दिसम्बर 2024 (ए)।
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ समारोह हो गया है। देवेंद्र फडणवीस सीएम बन गए हैं तो अब तक मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है। उनके अलावा अजित पवार ने भी शपथ ली है। महायुति के तीनों ही दलों के लिए यह बेहद खुशी का अवसर था। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में राजनेताओं के साथ कई फि ल्मी हस्तियों ने भाग लिया
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान समेत कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में मौजूद थे। बॉलीवुड हस्तियों में शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुए।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की थी। उसने 288 में से 235
सीटों पर विजय हासिल की थी. यह परिणाम भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ,जो 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा, जिसमें कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटें मिली थीं। गठबंधन सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, जबकि एनसीपी (शरद पवार गुट) को सिर्फ 10 सीटें मिली थीं।
कौन ज्यादा अमीर?
महाराष्ट्र में एक बार फिर फडणवीस सरकार आ चुकी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली। उनके साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। अगर संपत्ति के मामले में देखें, तो डिप्टी सीएम शिंदे, मुख्यमंत्री फडणवीस से आगे हैं। चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हलफनामे पर गौर करें, तो जहां एक ओर सीएम की नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है, तो वहीं डिप्टी सीएम शिंदे की कुल संपत्ति उनसे कही ज्यादा करीब 37 करोड़ रुपये है.
सबसे पहले बात कर लेते हैं महाराष्ट्र में फिर सत्ता की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संपत्ति के बारे में, तो वेबासाइट उनके द्वारा इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हलफनामे के हवाले से बताया गया है कि उनकी कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी है। सीएम फडणवीस और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट्स में 5 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सीएम ने शेयर बाजार, बॉन्ड या डिबेंचर्स में किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं किया है,लेकिन पत्नी अमृता फडणवीस का करीब 5.63 करोड़ रुपये बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश हैं. महाराष्ट्र सीएम और उनकी पत्नी के पास करीब 98 लाख रुपये की गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी है। तो वहीं अचल संपत्ति का जिक्र करें, तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री 3 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक अचल संपत्ति में उनके और पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 1.27 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड है। तो देवेंद्र फडणवीस के नाम पर 3 करोड़ रुपये कीमत का एक घर और 47 लाख रुपये कीमत का दूसरा घर है। इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर भी 36 लाख रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी दर्ज है। अब बात करते हैं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और अब डिप्टी सीएम बने एकनाथ शिंदे की संपत्ति के बारे में, तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ37,68, 58,150 रुपये है। खास बात ये है कि पांच साल में ही इनकी संपत्ति में तीन गुना का उछाल आया है। साल 2019 में जब एकनाथ शिंदे ने चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने अपनी संपत्ति 11,56,72,466 रुपये घोषित की थी। इलेक्शन के दौरान दिए गए संपत्ति के ब्योरे पर नजर डालें, तो एकनाथ शिंदे पर 1,44,57,155 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी लता शिंदे की चल संपत्ति 7,77,20,995 रुपये है। शिंदे के पास 7,92,000 रुपये कीमत की ज्वेलरी है, जबकि पत्नी के पास 41,76,000 रुपये कीमत के सोने के जेवर मौजूद हैं। बात करें देवेन्द्र फ ड़णवीस की अचल संपत्ति के बारे में, तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने बताया है कि उनके पास 13,38,50,000 रुपये रुपये कीमत की अचल संपत्ति हैं, इसमें घर और जमीन शामिल है. वहीं उनकी पत्नी इस मामले में भी आगे हैं, लता शिंदेके नाम पर 15,08,30,000 रुपये की अचल संपत्ति रजिस्टर्ड है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की कुल नेटवर्थ के साथ ही अगर दोनों के ऊपर मौजूद कर्ज का जिक्र करें, तो इस मामले में भी शिंदे आगे हैं। दरअसल, इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा देने के साथ ही अपनी देनदारियों के बारे में भी बताया है। इसके मुताबिक, एकनाथ शिंदे के ऊपर 5,29,23,410 रुपये का कर्ज है, तो वहीं पत्नी लता शिंदे के ऊपर इससे कहीं ज्यादा 9,99,65,988 रुपये का कर्ज है. दोनों को मिलाकर देखें तो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम करीब 15 करोड़ रुपये के कर्जदार हैं। वहीं अगर बात करें महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के ऊपर कर्ज की, तो एकनाथ शिंदे के मुकाबले उनके ऊपर बेहद कम कर्ज है। चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, उनके ऊपर सिर्फ 62 लाख रुपये का कर्ज है। जो उनकी पत्नी के नाम पर है।.
देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को 20 मिनट में मनाया,सामने आई अंदर की कहानी


बीते 12 दिनों में कई बार ऐसी खबरें आईं कि शिंदे उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते और कथित तौर पर नाराज भी बताए गए। फडणवीस ने शिंदे को पद लेने के लिए राजी किया।4 दिसंबर को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस शिंदे के आवास पर पहुंचे और उनसे मंत्रिमंडल में शामिल होने का आग्रह किया।बताया जाता है कि इस वक्त तक शिंदे गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मिनट की मुलाकात के दौरान शिंदे ने अपनी मांगें सामने रखीं।इस दौरान फडणवीस ने उन्हें आश्वासन दिया कि विभागों के बंटवारे में मांगों का ध्यान रखा जाएगा।सूत्रों के हवाले से कहा कि शिंदे चाहते थे कि उनकी जगह पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता उपमुख्यमंत्री बने। हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार मांग के बाद वे उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी हो गए।शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने कहा, हमने उनसे सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया, क्योंकि इससे पार्टी और प्रशासन दोनों को मदद मिलेगी।उदय सामंत ने कहा, लगभग 60-61 विधायकों ने इस पद के लिए शिंदे का समर्थन किया।
सीएम और डिप्टी एम को छोड़कर बाकी मंत्रियों ने शपथ नहीं ली
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई। हालांकि महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है। यानी 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा। इसके तहत भाजपा को 20 से 22 मंत्री पद, एकनाथ शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं।शपथ समारोह के बाद महायुती की बैठक होगी। आगे की रणनीति और मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा होगी।
फडणवीस बोले- लाडली बहनों को 2100 रुपए देंगे
सीएम का चार्ज लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारे रोल बदले हैं, हमारी दिशा नहीं बदली। सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार आपको देखने मिलेगी। समस्याएं आएंगी तो हम लोग मिलकर रास्ता निकालकर महाराष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे। लाडली बहन योजना में अभी 1500 रुपए दे रहे हैं, इसे बढ़ाकर 2100 करेंगे। पहले हम आर्थिक सोर्स मजबूत करेंगे, फिर इसे बढ़ाएंगे।
बीजेपी को मिल सकते हैं 21-22 विभाग
शपथ ग्रहण के बाद अब तीनों पार्टियों के बीच मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा। बीजेपी को 21 से 22 विभाग मिलने की संभावना है। जबकि शिवसेना ने 16 सीटें मांगी हैं, लेकिन उसे 12 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, अजित पवार को 9 से 10 विभाग मिलने की चर्चा है।
मुख्यमंत्री साय ने सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम को दी बधाई


महाराष्ट्र में आज महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित इस समारोह में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।. महायुति सरकार का शपथग्रहण पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है।
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को बधाई देते हुए लिखा, देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एवं एकनाथ शिंदे व अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और आप सभी के दूरदर्शी नेतृत्व में महाराष्ट्र के विकास की यात्रा अनवरत जारी रहेगी. निश्चित ही, डबल इंजन सरकार की दोगुनी ऊर्जा महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले कर जाएगी।
मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शपथ से पहले बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे को याद किया। शिंदे महाराष्ट्र के पहले ऐसे नेता बन गए हैं, जो मुख्यमंत्री के बाद डिप्टी सीएम के पद पर पहुंचे हैं। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार का यह छठा मौका है जब वह उपमुख्यमंत्री बने हैं। वे महायुति और महाविकास अघाड़ी की सरकारों में इस पद पर रह चुके हैं।


Share

Check Also

प्रयागराज@400 कर्मचारियों के बॉस,40 लाख सैलरी छोड़ महाकुंभ में

Share धूनी रमाए एमटेक बाबाप्रयागराज,21 जनवरी 2025(ए)। महाकुंभ में आए दिगंबर कृष्ण गिरि, जिन्हें एमटेक …

Leave a Reply