@ रायपुर के 70 वार्डों में सफाई-पेयजल आपूर्ति ठप
रायपुर,04 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चले गए हैं। कर्मचारी सीधा वेतन भुगतान और 4000 रुपए श्रम सम्मान राशि की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के कारण रायपुर के 70 वार्डों में आज सफाई और पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। सभी कर्मचारी ठेकेदारों के माध्यम से कम वेतन पर काम का विरोध कर रहे।दरअसल, पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं रायपुर के करीब 400 से ज्यादा प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी ठेका प्रथा बंद करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि, अगर अधिकारियों से उनकी बात नहीं बनेगी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखेंगे। बता दें कि 184 नगरीय निकायों, 14 नगर निगम, 50 नगर पालिका और 120 नगर पंचायतों में प्लेसमेंट कर्मचारी कार्यरत हैं। प्लेसमेंट कर्मचारी वेतन को लेकर काफी समय से परेशान हैं। इतना ही नहीं निकायों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर पिछले लंबे अरसे से शासन से मांग की जा रही है। लेकिन न तो कांग्रेस सरकार ने ध्यान दिया और न ही भाजपा सरकार ध्यान दे रही है। बल्कि शासन प्लेसमेंट एजेंसी को हर साल करोड़ों रुपए कमीशन के रूप में भुगतान कर रहा है। यदि निकाय से ही प्लेसमेंट कर्मियों को सीधे वेतन का भुगतान हो तो शासन का करोड़ों रुपए हर साल बचेगा।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …